क्लीनिक की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट; क्राइम ब्रांच ने छापा मारा, 4 महिला समेत 10 लोग गिरफ्तार

भोपाल. राजधानी की क्राइम ब्रांच ने क्लीनिक की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का मंगलवार को भंडाफोड़ किया है। आरोपी गुप्त रोगों की दुकान और क्लीनिक की आड़ में सेक्स रैकेट चला रहे थे, क्लीनिक का संचालन भी बगैर रजिस्ट्रेशन के हो रहा था। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 4 महिलाओं समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का सरगना तृणमूल कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष सचिन चौहान है, जो भोपाल के बरखेड़ी इलाके में क्लीनिक की आड़ में सेक्स रैकेट चला रहा था।


मंगलवार को जानकारी पुख्ता हो जाने के बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी सचिन चौहान द्वारा चलाए जा रहे सेक्स रैकेट पर छापा मारा। गिरफ्तार लोगों में सचिन चौहान के अलावा बाड़ी बरेली का पूर्व सरपंच इरफान खान भी शामिल है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने जब बरखेड़ी इलाके में एक क्लीनिक में छापा मारा तो सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। यहां फर्जी तरीके से बिना लाइसेंस के क्लीनिक का संचालन भी हो रहा था। इसी क्लीनिक की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था। 


एक-डेढ़ साल से चल रहा था सेक्स रैकेट 


डीएसपी क्राइम अदिति भावसार ने बताया कि पुलिस को बरखेड़ी इलाके में सेक्स रैकेट के संचालित होने की सूचना मिली थी, जहां क्लीनिक की आड़ में पिछले एक-डेढ़ साल से सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने जब यहां छापा मारा तो मौके से 6 पुरूष और 4 महिलाएं संदिग्ध हालत में मिले। पुलिस फर्जी क्लिनिक की भी जानकारी निकाल रही है।


Popular posts
द्वारका से 1700 लोगों को बसों से घर तक छोड़ा गया, उज्जैन में भी प्रशासन की मदद से यात्री बाहर भेजे गए; अजमेर शरीफ में अब तक 3500 जायरीन फंसे हुए हैं
कोलकाता में बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत, गुस्साए पति ने डॉक्टर को जड़ा थप्पड़
रतन टाटा को मैनचेस्टर विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया सम्मानित, ये है वजह
आमने-सामने की लड़ाई में 5 आतंकी मारे गए, सर्जिकल स्ट्राइक का नेतृत्व कर चुकी पैरा यूनिट के 5 जवान शहीद